रायपुर । मरवाही विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक डॉ. केके ध्रुव को आज विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री, विधायक और कांग्रेस के नेता शामिल हुए।
अभी हाल ही में मरवाही विधानसभा उप चुनाव हुआ। यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुआ था। प्रतिष्ठापूर्ण इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की। सरकारी सेवा से इस्तीफा देने के बाद डॉ. केके ध्रुव विधानसभा का चुनाव लड़े और उन्होंने भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह को पराजित किया।

आज विधानसभा परिसर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक मोहन मरकाम, शैलेश पांडेय सहित पेंड्रा जिले से मनोज गुप्ता, बाला कश्यप, बेचू अहिरेश, हरिश राय सहित अनेक विधायक और विशिष्ट जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने किया।