नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी को आजीवन कारावास

अंबिकापुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली है। फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय ने यह फैसला सुनाया है।आरोपी एक बच्ची का पिता है।उसके बावजूद उसने 11 साल की बच्ची से साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना काम किया।

सीतापुर क्षेत्र के मुड़ापारा निवासी 11 साल की बच्ची 6 अक्टूबर 2018 को अपनी बहन के साथ बकरी चराने के लिए खेत की तरफ गई थी। जब वह घर लौटी तो उसने अपनी बहन को रोते हुए बताया था कि ग्राम सूर निवासी राजू तिर्की ने खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया।मामले की जानकारी घरों वालों को दी गई। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई।मामले में पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया था।
मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय पोक्सो एक्ट में चल रही थी। सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश पूजा जायसवाल ने आरोपी पर धारा 376 (क)(ख) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक राकेश कुमार सिन्हा ने पैरवी की।