टीम इंडिया के इन 5 बल्लेबाजों का जमकर गरजा है आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बल्ला, नंबर 1 ने खेली है सबसे बड़ी पारी

नई दिल्ली। कोरोना काल में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला विदेशी दौरा कर रही है। 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की तीन मैचों की वन-डे सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच सिडनी में खेला जाएगा। पहला मैच जहां 27 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं दूसरा 29 नंवबर और तीसरा वन-डे मैच 2 दिसंबर को खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट टीम जब भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है तो उसे जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुल 51 मैच खेले हैं, जिसमे से उन्हें सिर्फ 13 मैचों में ही जीत नसीब हुई है, वहीं 36 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

वर्ष 1980 से लेकर अब तक इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 140 वन-डे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से टीम इंडिया को 78 मैचों में हार मिली है।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कंगारुओं के खिलाफ अच्छा रहा है, पर्थ में 2016 में खेले गए एक दिवसीय मुकाबले में रोहित ने शानदार 171 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में हिटमैन ने 7 लंबे छक्के और 13 चौके लगाए। इस ही मैच में रोहित और विराट ने 207 रनों बड़ी साझेदारी भी की थी। इसमें विराट ने 91 रन बनाए थे। विराट और रोहित शानदार बैटिंग के बाद भी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया था।

वर्ष 2016 में शिखर धवन ने कैनबरा में खेले गए चौथे एक दिवसीय मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की पारी खेली थी। इस मैच भारत को जीत हासिल नहीं हुई थी और टीम ऑस्ट्रेलिया ने 25 रनों से इस मैच जीत लिया था।

रन मशीन विराट कोहली ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जो विश्व के किसी भी ग्राउंड पर रनों की बौछार कर सकते हैं। ऐसे ही ठीक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ मेलबर्न में खेले गए तीसरे मुकाबले में किया था। जहां उन्होंने शानदार 117 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस मैच में भी जीत ऑस्ट्रेलिया ने ही दर्ज की थी।

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर शानदार शतक जड़ा था। वर्ष 2004 में वीबी सीरीज के सातवें मैच में युवराज ने 139 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में युवराज और वीवीएस लक्ष्मण के बीच 2013 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी। इस मैच की खास बात ये भी रही कि, लक्ष्मण ने भी शानदार 106 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2008 में सीबी सीरीज के पहले फाइनल में टीम इंडिया के लिए 17 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सिडनी में खेले गए इस मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप बॉलीकॉर्न.कॉम (bollyycorn.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।