आग लगते ही यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। पढ़िए पूरी खबर-
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक यात्री बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में हडकंप मच गया और सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। खबर लिखते तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं आई है। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह घटना नरसिंहपुर की है, जहां कुचबंदिया ट्रेवल्स की बस सवारियों को गाडरवारा से पिपरिया की तरफ जा रही थी। इस दौरान चलती बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित निकल गये।