अवैध रेत उत्खनन,परिवहन की मौन स्वीकृति दे रहा खनिज अमला ! जोखिम उठाकर कार्रवाई कर रहा राजस्व अमला
,रामपुर में अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रेक्टर जप्त ,पटवारियों की मदद के लिए सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा खनिज अमला
,3 घण्टे जुझते रहे पटवारी ,पहुंचे तहसीलदार शासकीय कार्य में बाधा डालने पर की कार्रवाई

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । मुख्यमंत्री के फरमान के बाद जिले में जिला प्रशासन की रेत के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कोरबा अतिरिक्त तहसीलदार ने शुक्रवार देर शाम बालाजी मंदिर रामपुर के पास पुनःग्रामीणों की शिकायत एवं पटवारियों के सहयोग से बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते 2 टैक्टर को जब्त कर रामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।साथ ही ट्रैक्टर चालक एवं स्वामी द्वारा ट्रैक्टर पकड़े जाने पर दबाव बनाने पर आईपीसी की धारा 151 ,107,116 के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कोरबा के समक्ष पेश किया गया।

यहां बताना होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सभी जिला कलेक्टर ,एसपी को अवैध रेत, कबाड़ एवं कोयला कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।शासन से जारी निर्देशों के बाद जिला प्रशासन भी कलेक्टर श्रीमती रानु साहू के निर्देशानुसार रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है । इसी कड़ी में कोरबा तहसीलदार पंचराम सलामे ने ग्रामीणों की सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम शहर के रामपुर स्थित बालाजी मंदिर के पास हल्का पटवारी रामपुर राजेन्द्र साहू एवं हल्का पटवारी रूमगरा भूपेंद्र नवरंग को उत्खनन क्षेत्र की ओर रवाना किया। पटवारियों ने इस दौरान 2 ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG -12 BD 2174 ,एवं CG -11,AS -8064 को रोककर रखा । इस दौरान दोनों वाहन ट्रैक्टर क्रमांक CG-12 ,BD-2174 के चालक सुखनंदन एवं मालिक डेविड किंडो एवं ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG- 11, AS -8064 के चालक सचिन गोंड एवं मालिक राकेश कुमार कुजूर बिना कार्रवाई के दोनों ट्रैक्टर छोंड़ने दबाव बनाते रहे। और वाहन को आगे ले जाने से भी मना किया जाता रहा।वे अपने मंसूबों में सफल हो ही जाते इसके पहले तत्काल सूचना पर आवश्यक कार्य रोककर शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लगे पटवारियों की मदद के लिए अतिरिक्त तहसीलदार पंचराम सलामे मौके पर पहुंच गए व उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अतिरिक्त तहसीलदार ने दोनों वाहन चालकों व स्वामियों को शासकीय कार्य मे बाधा डालने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए दोनों ट्रेक्टर जप्त कर रामपुर चौकी के सुपुर्द कर दिया। साथ ही ट्रैक्टर चालक एवं स्वामी द्वारा ट्रैक्टर पकड़े जाने पर दबाव बनाने पर आईपीसी की धारा 151 ,107,116 के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कोरबा के समक्ष पेश किया गया।

सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा खनिज अमला,अवैध रेत उत्खनन की कहीं मौन स्वीकृति तो नहीं !

अवैध रेत परिवहन की सूचना अतिरिक्त तहसीलदार पंचराम सलामे ने उप संचालक खनिज एस एस नाग को देते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए अमला भेजने का अनुरोध किया। उपसंचालक श्री नाग ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें भी सूचना दिया गया है,मौके पर खनिज अमला रवाना किया गया है। लेकिन इसके बाद भी खनिज विभाग का कोई भी अमला कार्रवाई हेतु नहीं पहुंचा। 3 घण्टे पटवारी जूझते रहे। जब जिला मुख्यालय से महज 2 से 3 किलोमीटर के भीतर हो रही रेत चोरी में आवश्यक कार्रवाई करने में खनिज विभाग अपने कर्तव्य निर्वहन में पीछे हट रहा हो तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह खनिज विभाग के मैदानी अमलों द्वारा रेत चोरी के लिए मौन स्वीकृति दे दी गई है। राजस्व विभाग अपने सभी अन्य आवश्यक कार्यों को छोंड़कर शासन को राजस्व क्षति से बचाने तमाम जोखिम उठाकर अवैध रेत परिवहन ,उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई में लगा है वहीं दूसरी ओर खनिज विभाग की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा में है।

वर्जन

जब्ती की कार्रवाई की है

अवैध रेत परिवहन में संलिप्त 2 ट्रेक्टर को स्थानीय लोगों की सूचना एवं पटवारियों के सहयोग से रामपुर मार्ग में जप्त कर रामपुर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है।साथ ही जप्त ट्रेक्टर को बिना कार्रवाई छोड़ने दबाव बनाने शासकीय कार्य में बाधा डालने पर वाहन चालक एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 151 ,107,116 के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कोरबा के समक्ष पेश किया गया। अवैध रेत उत्खनन परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंचराम सलामे ,अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा