यूक्रेन सेना पीछे हट रही , कीव में घुसे रूसी सैनिक ,भीषण युद्ध जारी

एजेंसी । यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। रूसी सैनिक हमलों की रफ्तार तेज करते हुए जल्द ही राजधानी कीव पर कब्जा कर सकते हैं। रूस की सेना ने यूक्रेन पर चारों और से हमला करके यूक्रेन के सैनिकों को पीछे हटने को मजबूर कर दिया। हालांकि, राजधानी कीव अभी तक रूसी सेना के कब्जे से दूर रही थी। लेकिन अब रूसी सैनिक कीव में पहुंच गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के अंदर घुस गए हैं। यूक्रेन और रूस की सेनाओं की जंग कीव की सड़कों तक पहुंच गई है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे घरों से बाहर न निकले, खिड़की पर भी नहीं जाए और सड़कों पर न निकलें। ताकि वे मलबे या गोली की चपेट में आने से बच जाएं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ने से किया इनकार

अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सामने देश छोड़ने का प्रस्ताव रखा। लेकिन इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने ठुकरा दिया है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि मैं आखिरी सांस तक देख को नहीं छुड़ूगा। हमें इस मुश्किल वक्त में हथियार चाहिए सवारी नहीं। हमारे सैनिक रूस से कड़ा मुकाबला कर रहे हैं।