पंजाब । पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनका शपथ ग्रहण समारोह स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव नवांशहर जिले के खटकरकलां में होगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं होगी जैसा कि रिवाज है। उन्होंने धूरी में अपने विजय भाषण में कहा, “शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में नहीं, बल्कि खटकरकलां में होगा। तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि “कोई भी सरकारी कार्यालय मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगाएगा, इसके बजाय भगत सिंह और बीआर अंबेडकर की तस्वीरें होंगी”। शहीद भगत सिंह जी की आत्मा को सुकून मिलता होगा कि कुछ लोग है जिन्होंने अभी तक इंकलाब का दीया जला कर रखा है।शपथ पहले राजभवन से ली जाती थी, अब शहीद भगत सिंह जी के पिंड खटकड़ कलाँ में ली जाएगी। आपको बता दें धुरी से भगवंत मान 58,206 मतों के अंतर से जीते हैं।