अभी नहीं थमी आफत की बारिश !पंजाब को बाढ़ से राहत नहीं ,उत्तराखण्ड -हिमांचल में भारी वर्षा की चेतावनी , NCR में पड़ेगी गर्मी ….

दिल्ली -पंजाब । बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों को अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इसका मुख्य कारण बांधों से नदियों में लगातार छोड़ा जा रहा पानी है। इसी बीच भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने भाखड़ा बांध के फ्लड गेट को एक बार फिर और खोलने का फैसला लिया है।

सतलुज में जलस्तर बढ़ने का खतरा
गुरुवार को भाखड़ा बांध के फ्लड गेटों को तीन फीट से बढ़ाकर चार फीट तक खोल दिया गया। इससे सतलुज में जलस्तर बढ़ने का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। खास बात यह है कि लुधियाना में सतलुज के पानी से और जालंधर में तटबंध टूटने का खतरा पैदा हो गया है।

👉उत्तराखंड-हिमांचल में भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में शुक्रवार से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम और भारी वर्षा की संभावना है। 12 सितंबर को ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में बिजली गिरने व भारी वर्षा का यलो अलर्ट है।
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के सतौन में बुधवार शाम गिरी नदी को पार करते निजी स्कूल का शिक्षक बह गया। शिक्षक का शव गुरुवार को नदी किनारे मिला। प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और 577 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है।