नेपाल में मचा है सियासी बवाल !अंतरिम PM पर बना है गतिरोध, आज फिर होगी चर्चा ,शीर्ष नेता नजरबंद ….

नेपाल। सुशासन और सुधार के नारे साथ शुरू हुए जेन-जी आंदोलन में तीन दिन तक सुलगने वाला नेपाल नए राजनीतिक संकट की तरफ बढ़ता दिख रहा है। सेना के साथ बैठक में अंतरिम सरकार पर सहमति के बाद जेन-जी आंदोलन के विभिन्न समूहों में अंतरिमप्रधानमंत्री के नाम पर गतिरोध पैदा हो गया है।
युवाओं ने सेना के विरोध में नारेबाजी भी की।

अंतरिम सरकार के नेतृत्व को लेकर गुरुवार शाम जेन-जी के दो समूह आपस में भिड़ गए। इससे सेना मुख्यालय के सामने अफरातफरी मच गई। इसके बाद सेना ने मुख्यालय परिसर खाली करा लिया। इस पर युवाओं ने सेना के विरोध में नारेबाजी भी की। शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर फिर चर्चा होगी। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य और शीर्ष नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। इन नेताओं के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए हैं। इन नेताओं के दलों से जुड़े अन्य नेताओं ने बताया कि उनका शीर्ष नेताओं से संपर्क टूट गया है।

👉सुदन गुरुंग का नाम चर्चा में आया

बुधवार सुबह नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन में पहले काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह और जेन-जी के संयोजक सुदन गुरुंग का नाम चर्चा में आया था। शाम होते-होते पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने के लिए सहमति की खबरें आने लगीं।