किस पर करें यकीन !रिश्तेदार ही निकला लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड

कोरिया। जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है। इस घटना में इस्तेमाल वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

15 मार्च को कोचका निवासी बलजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि वो 13 मार्च को अपने रिश्तेदार के यहां पैनारी निमंत्रण पर गया था। दो दिन बाद जब वो वापस आया तो देखा कि उसके घर का दरवाजा टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर बलजीत को अलमारी में रखे जेवर, नकदी 2 लाख रुपए और कीमती सामान नहीं मिले। पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी विजय सिंह ने एसपी को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर चोरों की तलाश शुरु की गई।

ऐसे पहुंची चोर तक पुलिस

जांच के दौरान पुलिस ने घर के आसपास रहने वाले लोगों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस को परिवार के सदस्य भैयालाल पर शक हुआ। पुलिस ने भैयालाल के दोस्त देवनारायण और पिपरिया से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की घटना को करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस भैयालाल तक पहुंची और चोरी के आरोप में उसे हिरासत में ले लिया। भैयालाल ने पुलिस को बताया कि उसने बलजीत से एक लाख रुपए उधार मांगें थे जिसे बलजीत ने देने से इनकार कर दिया था। बस तभी उसने चोरी की योजना बनाई। उसने बलजीत को अपने घर पैनारी खाने पर बुलाया। बलजीत जब निमंत्रण के बाद भैयालाल के घर पहुंचा तो उसने अपने साथियों को फोन करके वारदात को अंजाम देने को कहा।

चोरी की घटना के समय फोन से था संपर्क

आरोपी ने बताया कि चोरी की वारदात के समय वो आरोपियों से फोन पर संपर्क पर था। चोरी की घटना जब बलजीत को पता चली तो भैयालाल भी उसके साथ थाने आ गया ताकि किसी को शक ना हो। पुलिस ने आरोपियोंं के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के गहने, 62 हजार की कीमती मोबाइल और नकद 40 हजार रुपये बरामद किया है। घटना में उपयोग की गयी मोटर साइकिल बजाज पल्सर को भी जब्त कर लिया गया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।