भूपेश राज में विरोध प्रदर्शन पर होती है एफआईआर, खाने पड़ते हैं डंडे !आक्रोशित भाजयूमो ने फूंका सीएम का पुतला

रायपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बूढ़ेश्वर चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू और जिला अध्यक्ष गोविंद के नेतृत्व में सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजयुमो का कहना है कि सेरीखेड़ी में 148 परिवार को बिना उनकी उचित व्यवस्था किए उनके घर से बेघर किया जा रहा है। इसके विरोध में रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अखिलेश कश्यप शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे। उन्हें पुलिस ने मुख्यमंत्री निवास की तरफ मोड़ दिया। जिला अध्यक्ष अखिलेश कश्यप जब मुख्यमंत्री निवास के तरफ जाने लगे तो पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने जिला अध्यक्ष सहित 12 लोगों के खिलाफ फर्जी गैर जमानती धारा लगाकर गिरफ्तार किया। इसके विरोध में आज हमने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

“सरकार जितना फर्जी केस हमारे कार्यकर्ताओं पर बनाना चाहे बना ले, हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे…”

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि आज सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बूढ़ेश्वर चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। अमित साहू ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जितनी तानाशाही करना है कर लो, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता सरकार से नहीं डरता है न डरेगा। सरकार जितना फर्जी केस हमारे कार्यकर्ताओं पर बनाना चाहे बना ले, हम हिम्मत नहीं हारेंगे। जनता के मुद्दों को लेकर के संघर्ष करते रहेंगे।