कोरबा । स्व. माता बिंदेश्वरी देवी स्मृति 43वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैम्पियनशिप का उद्घाटन 23 मार्च को एसईसीएल कोरबा पूर्व के खेल मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि मतदाता जागृति मंच के संयोजक नंद कुमार बघेल ने फुटबॉल को किक मारकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। स्पर्धा में कुल 17 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं हैं।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। स्पर्धा का स्कोर 0-0 रहा और किसी ने भी कोई गोल नहीं किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल विश्वनाथ सिंह, कार्मिक प्रबंधक एनके पटनायक, महासचिव इंटक गोपाल नारायण सिंह, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, मोहम्मद जावेद महासचिव भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ, सज्जी जान प्रदेश सचिव भारतीय महिला फुटबॉल संघ, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रहमान, संयोजक अब्दुल सुल्तान, पत्रकार कमलेश यादव, मनोज ठाकुर, निर्णायक सबीना खातून वेस्ट बंगाल, असिस्टेंट रैफरी श्रीराम सोरेन झारखंड, नीरज पटेल यूपी, मोहम्मद कलीम छत्तीसगढ़ उपस्थित थे।
24 मार्च को इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला
स्पर्धा के दूसरे दिन 24 मार्च को सुबह 7:30 बजे एसईसीएल ग्राउंड में तेलंगाना और महाराष्ट्र का मैच खेला जाएगा। इसके पश्चात सुबह 9.30 बजे मध्यप्रदेश और गुजरात के मध्य मैच खेला जाएगा। जेएसएसपीएस (सीसीएल) और असम के बीच दोपहर 3:30 बजे मैच होगा। शाम 4:30 बजे छत्तीसगढ़ और दिल्ली के मध्य मैच खेला जाएगा। एनटीपीसी के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे वेस्ट बंगाल और पंजाब के मध्य मैच होगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे झारखंड और चंडीगढ़ के बीच मैच खेला जाएगा।