अब सितंबर तक मिलेगा 5 किलो निःशुल्क अनाज ,पीएम गरीब कल्याण योजना की समयावधि बढ़ी

नई दिल्ली। समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के प्रति चिंता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि छह माह और यानी सितंबर 2022 (चरण VI) तक बढ़ा दी है। योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है। इस कदम से समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे।
एमजीकेएवाई के तहत लगभग 3.4 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय और 1,000 एलएमटी से भी अधिक मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।