कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित नरहरपुर ब्लॉक के मारवड़ी गांव में लगभग 15 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के दल ने कई कच्चे मकानों को तोड़ दिया है। साथ ही फसलों और बोरवेल पाइप को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के दल के अचानक गांव में घुसने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है।
वहीं वन विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल में होने के कारण ग्रामीणों को मदद भी नहीं मिल पा रही है। हाथियों के दल के नरहरपुर के आसपास होने की कोई सूचना भी नहीं मिल सकी थी। वन कर्मियों के हड़ताल के कारण हाथियों की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी थी। अब गांव के भीतर हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं। फिलहाल हाथियों का दल गांव के ही नजदीक मौजूद है। ऐसे में रात में फिर हाथियों के गांव की ओर रूख करने की आशंका है।