कोयला के अवैध कारोबार पर कोरिया कलेक्टर हुए सख्त, बन्द होंगे खदान

कोरिया । जिले में अब कोयले के अवैध कारोबारियों की खैर नहीं है । अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर कुलदीप शर्मा सख्त हो गए हैं। प्रशासन द्वारा अवैध खदानों को बॉस्टिंग कर बन्द करने की है तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कलेक्टर ने टीम गठित कर दी है ।

सोमवार को एक बार फिर एसडीएम, एसईसीएल के अधिकारी, एसडीओ फारेस्ट के साथ खनिज विभाग के अधिकारी सिंगपनी की खदान पहुंचे। व आवश्यक जांच पड़ताल की । ज्ञात हो कि यहां प्रतिदिन लाखों का अवैध कारोबार होता है । जिस पर अब प्रशासन की पैनी नजर गड़ गई है।