कोरबा। आकांक्षी जिले की समीक्षा करने कोरबा प्रवास पर पहुंचे भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के समक्ष भाजपा महिला मोर्चा संगठन प्रभारी ज्योति पांडेय के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने राज्य सरकार पर हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने संबंधी ज्ञापन सौंपा ।
महिला मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि महिला बाल विकास की कुपोषण नियंत्रण की सबसे कारगर योजना रेडी टू ईट का वितरण प्रदेश के 23 लाख हितग्रहियों को बंद हो गया है। सरकार ने रेडी टू ईट का संचालन स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों से छीनकर राज्य बीज निगम के हवाले कर दिया है। इस जनविरोधी ,20 हजार महिलाओं को बेराजगार करने वाली नीति के खिलाफ दायर याचिका में हाईकोर्ट ने आगामी निर्णय तक पूर्ववत व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है। लेकिन राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेश का अवहेलना कर रही है । रेडी टू ईट के वितरण को लेकर लिखित आदेश जारी नहीं की। जिसकी वजह से आकांक्षी जिला कोरबा के सवा लाख हितग्राही सहित पूरे प्रदेश के 23 लाख हितग्राही अप्रैल माह में पोषण आहार से वंचित है। जल्द उन्हें रेडी टू ईट नहीं मिला तो वे कुपोषण की गिरफ्त में आ जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व एल्डरमैन श्रीमती ज्योति वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बाल आयोग के पूर्व सदस्य श्रीमती उमा शराफ़ ,श्रीमती मीना शर्मा , श्रीमती संजू राजपूत भी शामिल थीं । पोषण अभियान के छत्तीसगढ़ प्रदेश सदस्य रितु चौरसिया ने भी समर्थन दिया।
इस दौरान पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर , कटघोरा पूर्व विधायक आदरणीय लखन लाल देवांगन ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री , जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।