पत्नी ,दो बालिग बच्चों को छोंड़ बिना तलाक एलआईसी अफसर ने कर ली दूसरी शादी ,महिला आयोग पहुंचा मामला ,अध्यक्ष ने पति को लगाई फटकार ,कहा अगली पेशी में दूसरी पत्नी के साथ उपस्थित हों

रायपुर । पहली पत्नी और दो बालिग संतान के रहते हुए एलआइसी अफसर ने दूसरी शादी कर ली। बगैर तलाक लिए कानूनों का उल्लंघन कर पहली पत्नी को धोखा देने का यह मामला राज्य महिला आयोग पहुंचा है। पिछले तीन साल से पत्नी को धोखा देने का खेल चल रहा था। इस बीच पहली पत्नी की 21 वर्षीय लड़की और 18 साल से लड़के ने मां का हौसला बढ़ाया और न्याय के लिए लड़ने को प्रेरित किया। इसके बाद यह मामला आयोग में दर्ज किया गया है।

आरोपित पति प्रदेश के एक जिले में एलआइसी के ब्रांच मैनेजर पद पर पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक अफसर अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी कर ली थी। हालांकि वह अपने दोनों बालिग बच्चों का खर्च उठा रहे हैं। आरोप है कि अब दूसरी पत्नी ने मामले में हस्तक्षेप कर पहली पत्नी और उनकी संतान को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इससे परेशान होकर मां के साथ बच्चों ने आयोग का दरवाजा खटखटाया।डेढ़ लाख रुपये की सैलरी पाने वाले अफसर को पहली सुनवाई में आयोग ने पति को सख्त चेतावनी दी है और अब दूसरी पत्नी के साथ दोबारा उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक ने बताया कि अनावेदक पति ने आयोग के समक्ष स्वीकार किया कि उसका आवेदिका से तलाक नहीं हुआ है। दूसरी औरत से मंदिर में उसकी माता-पिता की उपस्थिति में हिंदू रीति रिवाज से शादी किया है। पति ने स्वतः आयोग के समक्ष स्वीकार करते हुये कहा कि तीन वर्ष से दूसरी औरत से अवैध संबंध होने के कारण सामाजिक अपमान को समाप्त करने के लिये उससे दूसरा विवाह किया हूं। अनावेदक पति पति ने बताया कि वेतन से आवेदिका पत्नी को जीवन-यापन एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कर रहा हूं।
पीड़िता का कहना है कि 20 दिनों से वह अपने मायके में निवास कर रही है। अब उसके पति और दूसरी औरत के द्वारा मेरे मेरे बच्चों को फोन पर धमकी देकर प्रताड़ित करते रहते हैं । सुनवाई में अनावेदिका दूसरी औरत अनुपस्थित है ऐसी दशा में यह प्रकरण आगामी सुनवाई में रखा गया