कुसुम का अनोखा प्यार, दस के नोट में लिखा विशाल मुझे भगा कर ले जाओ यार….

एजेंसी । आपने सोनम गुप्ता के बेवफाई वाले किस्से तो सुने ही होंगे जो 10 रुपए के नोट में काफी वायरल हो रहा था। ऐसा ही एक 10 रुपए के नोट में एक और मैसेज वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार बेवफाई के किस्से नहीं बल्कि लड़की घर से उसे भगाने की गुजारिश कर रही है।

जी हां, एक बार फिर 10 रुपए के नोट पर लिखा एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे लिखा है विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना आई लव यू तुम्हारी कुसुम।अब ये मैसेज ट्विटर (Viral On Twitter) पर जमकर वायरल (Viral On Social Media) हो रहे ।इस नोट पर अपने प्रेमी को लड़की की तरफ से मैसेज दिया गया है कि उसकी शादी तय हो चुकी है और वो आए और उसे अपने साथ भगाकर ले जाए। लोगों के साथ ट्विटर पर जैसे ही ये नोट लगा, उन्होंने इस पर मज़ेदार प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। अब कुसुम-बिशाल मिल पाए या नहीं मिल पाए, ये तो नहीं पता लेकिन लोगों का खुराफाती दिमाग खूब चला।