28 आईएएस को बड़ी जिम्मेदारी :अलग अलग जिलों का बनाया गया प्रभारी सचिव देखें सूची …..

रायपुर । मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में 28 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी उन जिलों के विकास कार्य और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

लिस्ट में अलरमेल मंगई डी का नाम है, इन्हें रायपुर, गौरव द्विवेदी को बिलासपुर और सिद्धार्थ कोमल परदेशी को दुर्ग जिले की जिम्मेदारी दी गई है।अलबंगन पी को कोरबा का सचिव बनाया गया है। लिस्ट में अन्य अधिकारियों के भी नाम शामिल है, जिन्हें जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है।