रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर देश में कोयले की कमी नहीं तो यात्री ट्रेन सेवाएं क्यों बंद कर दी गई। इसे लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 23 यात्री ट्रेनें माहभर के लिए मेंटनेंस के नाम पर बंद कर दी गई थी। रेल मंत्री से बात करने पर 6 ट्रेनें चलायी गई। कई यात्री ट्रेनों के संचालन बंद किए जाने पर यह चर्चा होने लगी कि बिजली संकट के मद्देनजर कोयला सप्लाई करने के लिए कई ट्रेनें रद्द की गई हैं।