कोरबा । प्रदेश की राजधानी रायपुर में 6 दिन पूर्व 45 दिनों से अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ विद्युत सविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज और मारपीट की कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कड़ी निंदा की है।
श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विद्युत सविदा कर्मचारी संघ के सदस्य 45 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर रायपुर में धरना दे रहे थे। धरना के 45 वें दिन गांधीवादी तरीके से वे प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे तब पुलिस ने उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया और मारपीट की। इस घटना की जिला और प्रदेश भाजपा कड़ी निंदा करती है। प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा पीटा जाना बेहद दुखद और दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने पूरी घटना की जांच और दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग शासन से की है।उन्होंने बताया कि 2003 से 2016 तक हर दूसरे तीसरे वर्ष में संविदा कर्मियों का शासन द्वारा नियमितिकर्ण किया जाता था। लेकिन 2016 ने बाद से यह प्रक्रिया बाधित है। डॉ सिंह ने संविदा कर्मियों की मांग को जायज बताते हुए उनको नियमित करने की मांग की है। साथ ही 2016 से अब तक बिजली सुधार के कार्य के दौरान दुर्घटना में जान गंवा चुके 26 कर्मियों और अपंग हो चुके 100 कर्मियों के परिजनों को उचित मुआवजा और 4 नियुक्ति देने की मांग उन्होंने शासन से की। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से संविदा कर्मियों के साथ है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर संविदा कर्मियों की मांगे पूरी की जाएगी।उल्लेखनीय है कि कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह संविदा कर्मियों को समर्थन देने के लिए कलेटोरेट के सामने धरना स्थल पर गए थे। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के आंदोलन मे कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के साथ जिला मंत्री संदीप सहगल, जिलाध्यक्ष भाजयुमो पंकज सोनी ने आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दिया। साथ ही संघ को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया।