कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ तहसीलदार , नायब तहसीलदार ने हड़ताल किया स्थगित
,मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री की पहल पर डटे रहेंगे काम पर,प्रभावित नही होगा आमजनों का काम

कोरबा । कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ पदाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदारों ने मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री के पहल पर 10 सूत्रीय मांग हेतु प्रस्तुत ज्ञापन में उद्घोषणा अनुसार 17 मई से जाने वाले सामूहिक अवकाश एवं हड़ताल को स्थगित कर दिया है।

विदित हो तहसीलदारों ने संसाधनों के अभाव सहित तकनीकि खामियों को पूरा करने विगत माह में 10 सूत्रीय मांग से शासन को अवगत कराया था जिस पर समय पर मांग हेतु संज्ञान नही लिए जाने पर समयावधि में प्रकरणों के निराकरण में असमर्थता जताई थी। परन्तु शासन से अस्वाशन पाकर तहसीलदारों ने आमजनों ने वर्षाकाल में सीमांकन , बटवारा सहित मौका स्थल जांच संबंधित सभी कार्य नही हो पाने की विवशता के दृष्टिगत सजगता से आमजनों के कार्यों का संशाधनों के अभाव में भी ततपरता से निराकरण की प्रतिबद्धता यक्त की है जिस पर आमजन मानस ने राहत की सांस लेते हुए प्रशासन पर अपना भरोसा कायम रखा है। स्पष्ट है बिना उत्कृष्ट प्रशासन के शासन सम्भव नही इसलिए शासन को निश्चित ही तहसीलदारों की समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए।