सरकारी बंग्ले की ऐशो आराम में गुजरता था दिन ,नहीं कटी जेल की पहली रात ,जानिए कैदी नंबर 1187 पूजा सिंघल के बारे में ….

दिल्ली । सरकारी बंगले में सारी सुविधाओं के बीच रहने वाली IAS पूजा सिंघल को जेल में एक-एक दिन काटना भारी पड़ रहा है। AC कमरे और मखमली बिस्तर में सोने वाली पूजा जेल में एक रात नहीं सो पा रही है। बता दें कि मनी लांड्रिंग के मामले में IAS पूजा सिंघल को 14 दिन के लिए जेल में बंद रखा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूजा सिंघल को सोने के लिए सीमेंट के फर्म पर बिछाने के लिए चटाई और कंबल दिया गया। लेकिन देर रात तक बेचैन पूजा सिंघल अपने वार्ड में जगी रही। बेचैन होकर वह इधर-उधर टहल रही थी। सेवादार ने उन्हें नाश्ता खाना लाकर दिया, लेकिन वह नहीं खायी। पेड कैंटीन से कुछ स्नैक्स और बिस्किट मंगाकर खाई। लेकिन जेल का दाल, चावल और कद्दू की सब्जी गले नहीं उतरा।

IAS पूजा सिंघल कौन है? महिला कैदी देखने पहुंच रहे

जेल सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल जेल में रहने वाली महिला कैदियों से बातचीत नहीं करती। गुरुवार को उनसे मिलने कई महिला कैदी पहुंचीं, उनसे बाचतीत करने की कोशिश की, लेकिन किसी से बातचीत नहीं की। सभी से कहती रहीं, प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो। उनसे मिलने पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेमन एक्का भी पहुंची थीं। सभी से वह जरूरत के हिसाब से बातचीत कर रहीं थी।