34 प्रतिशत महंगाई भत्ता , सातवें वेतनमान अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता लेने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने खोला मोर्चा,धरना प्रदर्शन कर रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंच सौंपा ज्ञापन

 कोरबा । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में  शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का   केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन जिला कोरबा के अनुषांगिक एवं संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों , सद्स्यों द्वारा  जिला संयोजक के.आर.डहरिया एवं वरिष्ठ संरक्षक  प्यारेलाल चौधरी के नेतृत्व मे सोमवार को आईटीआई तानसेन चौक में प्रदर्शन करते हुए रैली के शक्ल में जिला कलेक्टर कार्यालय  पहुंचकर अधिकारियों की अनुपस्थिति मे  सहायक अधीक्षक  भू अभिलेख  हरिशंकर यादव  को ज्ञापन सौंपा । 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरकार के समक्ष लगातार अपने प्रमुख मांग लंबित डी ए एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता को सरकार के समक्ष सदैव रखता रहा है किंतु सरकार द्वारा उक्त मांगों पर किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाते हुए समय-समय पर देय तिथि से महंगाई भत्ता के प्रतिकूल कटौती करते हुए कुछ अंश प्रदान करते हुए मंहगाई भत्ते दिए जा रहे हैं । जिसकी लगातार विरोध कर्मचारी संगठनों के द्वारा किया जा रहा था। उक्त मांगों की पूर्ति हेतु सोमवार को पुनः छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के सभी जिला , विकास खंडों एवं तहसील मुख्यालयों में उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने की कार्यवाही की गई। इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ते एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय कोरबा में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इसी कडी में पाली, कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा, एवं करतला में भी तहसील स्तर पर पदाधिकारियों ने तहसीलदार, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान तरूण सिंह राठौर , एस एन शिव,ओमप्रकाश बघेल, संतोष कुमार शुक्ला ,टी आर कुर्रे, सर्वेश कुमार सोनी, रामचंद्र नामदेव, अरुण चौधरी, सी एस शर्मा, एन के रजवाड़े, ए पी शुक्ला, विनय सोनवानी, आर डी केसकर, चंद्र प्रकाश पाटले, सी एल पटेल, रामनाथ बघेल, आर के पटवा, जेआर महेश्वरी, सुभाष दंडसेना, राम सागर कमल, डीआर वाघमारे, एफ आर टंडन, अनूप सिंह कोराम, नत्थू राम खैरवार, श्री मती दुर्गा वैष्णव, आर के शर्मा, नंदराम वास्टले, जेपी पात्रे, एस एन दिवाकर, राजेश राय ,जी पी सान्डे, के पी कुल मित्र, प्रभात शर्मा, अमृतलाल लदेर एवं सैकड़ों की संख्या मे पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।