राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी
राजीव शुक्ला , श्रीमती रंजीत रंजन ने दाखिल किए नामांकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीट के लिए कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवार राजीव शुक्ला एवं श्रीमती रंजीत रंजन ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आदि मौजूद थे। कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों के जीतने की पूरी संभावना है।