ग्रामोद्योग मंत्री से की गई स्थानान्तरण कराए जाने की मांग
कोरबा । जिले में रेशम विभाग के कटघोरा शीड फार्म में पदस्थ फील्ड आफिसर ए. के.दुबे द्वारा आदिवासी कोसा संग्राहक परिवारों का आर्थिक शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । इसकी शिकायत ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार के कर फील्ड ऑफिसर के स्थानांतरण की मांग की गई है ।
कलेक्टर कोरबा को 27 नवंबर को शिकायत पत्र की दिए गए प्रतिलिपि के अनुसार जिले के कटघोरा तसर शीड फार्म में पदस्थ फील्ड ऑफिसर ए. के.दुबे के खिलाफ गंभीर शिकायतें है । संग्राहक परिवारों का आरोप है कि श्री दुबे ककून बैंक प्रभारी के रूप में संग्राहकों द्वारा लाए गए अच्छे ग्रेड के कोसा को कोसा को निम्न ग्रेड का कोसा बताकर कम दर पर लेते हैं । जबकि उस बेहतर ग्रेड के कोसा को सांठगांठ कर उच्च दाम में भुना लेते हैं । आरोप लगाया गया है कि मनरेगा एवं फार्म के विभागीय कार्यों में भी फील्ड ऑफिसर अनियमितता बरत रहे हैं । फील्ड ऑफिसर को कटघोरा के अलावा ढेलवाडीह ,बरपाली ( तानाखार) तसर शीड फार्म का अतिरिक्त प्रभार देने के अलावा परला जैसे लघु कोसा पालन केंद्र का भी चार्ज देकर उपकृत किया गया है । शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि फील्ड ऑफिसर लंबे अर्से से जिले में पदस्थ हैं । विभाग के अधिकारियों के संरक्षण से हर पांच साल से पहले जिले के भीतर ही अपने कार्यस्थल को परिवर्तित कराने में सफल रहे हैं । ताकि जिले के बाहर उनका स्थानांतरण न हो।जिले के करतला ब्लाक के ढोंढातराई में पदस्थापना के बाद फील्ड आफिसर श्री दुबे जिले के भीतर ही क्रमबद्ध रूप से ढेलवाडीह ,बरपाली में पदस्थ रहे । अगस्त 2020 से जिले में ही कटघोरा तसर शीड फार्म में फील्ड आफिसर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं । फील्ड आफिसर पर आरोप है कि जिले के पूर्व के वर्षों में बरपाली तसर शीड फार्म में पदस्थ हुए कमर्चारी को अपने प्रभाव से कोरबी स्थानांतरण कराने के साथ साथ चार्ज नहीं दिया गया । विभागीय कर्मचारियों का ही शोषण किए जाने का आरोप लगाया गया है । उक्त तमाम शिकायतों को देखते हुए आदिवासी बाहुल्य जिले के किसान कोसा संग्राहक परिवारों के हित के लिए इनका अन्यत्र स्थानान्तरण कराए जाने की मांग की गई है । शिकायत की प्रतिलिपि संचालक रेशम विभाग ,एवं कलेक्टर कोरबा को दी गई है ।