Live: पीएम नरेंद्र मोदी भारत बायोटेक पहुंचे, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वैक्सीन की प्रगति देखने और समीक्षा करने के लिए हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद के दौरे पर हैं। पीएम मोदी इसी क्रम में गुजरात के अहमदाबाद स्थित जायडस बायोटेक पार्क (Zydus Biotech Park) पहुंचे और यहां पर कोविड वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद हैदराबाद के लिए रवाना हुए। Live Updates..

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में भारत बायोटेक पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया था। पीएम मोदी भारत बायोटेक में कोरोना वैक्सीन के डेवपल का जायजा ले रहे हैं। * प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद पहुंचे, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का लेंगे जायजा

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कोरोना वैक्सीन की समीक्षा यात्रा के दौरान अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क के बाहर जुटी भीड़ का अभिवादन किया है। वहीं पीएम मोदी वैक्सीन की समीक्षा का जायजा लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

* पीएम नरेंद्र मोदी जायडस बायोटेक पार्क की उस लैब में पहुंचे जहां कोरोना का वैक्सीन डेवलप किया जा रहा है। पीएम मोदी ने यहां वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से मुलाकात की है।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित जायडस बायोटेक पार्क पहुंच चुके हैं और शोधकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा कोरोना वैक्सीन तैयार की जा रही है। पीएम मोदी आज कंपनियों के सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होंगे और वैक्सीन कब तक आ जायेगी इसकी भी जानकारी लेंगे। पीएमओ की तरफ से दी गई थी जानकारी पीएमओ की तरफ से जारी किये गए बयान के मुताबिक, भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी इन फैसिलिटीज में जाएंगे और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे। जिससे उन्हें अपने नागरिकों को टीकाकरण करने के लिए भारत की कोशिशों की तैयारियों, चुनौतियों और रोडमैप का पहला दृष्टिकोण हासिल करने में सहायता मिलेगी।