जल्द मौत को मात देकर निकलेगा राहुल ,
पत्थरों को हैमर मशीन से मैनुअली काटकर सुरंग बनाया जा रहा,65 फीट गढ्ढे में उतरकर कलेक्टर कर रहे निगरानी,देखें वीडियो….

जांजगीर चाम्पा । जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर यह कि, राहुल तक पहुंचने सुरंग बनाने का कार्य शुरू हो गया है। 65 फिट गड्ढे में उतरकर कलेक्टर निगरानी कर रहे हैं। 56 घंटों से फंसे राहुल को जल्द मां बाप और प्रदेश सुरक्षित देख सकेगा। प्रशासन और लोगों की मेहनत के साथ दुआएं काम आ रही है।

बता दें कि, राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए 3 मीटर लंबी सुरंग बनाया जा रहा है। वहीं पत्थरों को हैमर मशीन से मैनुअली काटकर सुरंग बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राहुल को जल्द से जल्द निकालने के लिए 3 से 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल सकता है। बता दें कि, बचाव टीम में दो दर्जन के क़रीब एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं एसीसीएल के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। वहीं टनल को बनाने के लिए मैनुअल, हाथ मशीन का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही वीएलसी कैमरा, ऑक्सीजन, ड्रिल मशीन, चिपिंग हैमर और पारंपरिक औजार शामिल हैं।