अग्निपथ पर अग्निसंग्राम का असर:बिहार में आज रात 8 बजे से कल सवेरे तक ही रेलगाड़ियां चलाने का फैसला

बिहार । बिहार में पूर्व मध्‍य रेलवे ने विरोध और हिंसा को देखते हुए आज रात 8 बजे से कल सवेरे चार बजे तक ही रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान साठ रेल डिब्‍बे और इंजन जलाए गए हैं।

रेलवे ने आज तीन सौ 62 रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने सात सौ 18 उपद्रवी गिरफ्तार किए हैं और एक सौ 38 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।केन्‍द्र की अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले तीन दिनों में हुए प्रदर्शनों की वीडियो फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशंस के आधार पर ये एफआईआर दर्ज की गईं हैं। अग्निपथ योजना सशस्‍त्र सेनाओं में युवाओं की चार वर्ष के लिए भर्ती के लिए घोषित की गई है।
इस बीच, राज्‍य में हिंसा और प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी के दस नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश जारी किया है। इन नेताओं में राज्‍य के दो उप-मुख्‍यमंत्री-तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष संजय जयसवाल शामिल हैं।