राहतभरी खबर :मड़वा प्लांट की एक इकाई से उत्पादन शुरू ,प्रदेश में 3 हजार मेगावाट के करीब पहुंची बिजली की डिमांड

कोरबा। राज्य बिजली उत्पादन कंपनी की दोनों इकाईयां उत्पादन से बाहर हो गई थी। तकनीकी सुधार के बाद एक इकाई चालू कर दी गई है। इस इकाई से 263 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। प्रदेश में बिजली की डिमांड 3 हजार मेगावाट के करीब बनी हुई है।

प्रदेश की मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने सेंट्रल सेक्टर से बिजली लेनी पड़ रही है। कोरबा पश्चिम संयंत्र की पांचों इकाईयों से बिजली उत्पादन जारी है। इन इकाईयों से कुल 996 मेगावाट के करीब बिजली उत्पादन हो रहा है। डीएसपीएम संयंत्र की दो इकाईयों से भी बिजली उत्पादन हो रहा है। तकनीकी खराबी आने से मड़वा संयंत्र की दो इकाईयां उत्पादन से बाहर हो गई थी। एक इकाई से बिजली उत्पादन शुरू कर लिया गया है। राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के अफसरों की मानें तो 10 दिनों के भीतर 500 मेगावाट की दूसरी इकाई भी चालू कर ली जाएगी।