छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्कूल बन गया तालाब !पहली ही बारिश में परिसर जलमग्न, शासन प्रशासन के दावों की खुली पोल

बालोद। जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पहली ही बारिश में डौंडी विकासखंड स्थित कुसुमटोला प्राथमिक स्कूल परिसर में घुटनों से ऊपर पानी भर गया। पानी भरने से पढ़ने वाले बच्चों के बीच मची चीख पुकार मच गई।पानी स्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल तोड़कर बाहर निकाल गया जिससे प्रशासन के व्यवस्था की पोल खुल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव से लगे पहाड़ी और बस्ती में गिरने वाला बारिश का पूरा पानी गांव की गली से होते हुए प्राथमिक स्कूल बाउंड्री वॉल के किनारे से बहते हुए गांव के तालाब में भर जाता है। नाली और पुल जाम होने की वजह से पानी स्कूल में जा घुसा। इस पूरी घटना ने प्रशासन और ग्रामीण व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बारिश के पूर्व समय रात इस व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया होता तो शायद यह नौबत नहीं आती। जानकारी के अनुसार इस प्राथमिक स्कूल में 80 बच्चे पढ़ाई करते हैं।फिलहाल, पानी भरने की जानकारी मिलते ही डौंडी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलकांत मेश्राम स्कूल पहुंच मौके का जायजा लेकर बताया कि बच्चे सुरक्षित हैं। सभी को बाहर निकाल लिया गया है। पानी बाहर कर दिया गया है। दोबारा ऐसी घटना नहीं होगी।पानी निकालने की व्यवस्था कर लिया गया है।हालांकि, प्राइमरी स्कूल परिसर में घुटनों से ऊपर पानी भरने की जानकारी मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी मनोज मरकामडौन्डी लोहारा गांव पहुंच मौके का जायजा लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने आला अधिकारियों को निर्देश देकर ग्रामीणों से चर्चा की। अनुविभागीय अधिकारी ने चर्चा करते हुए कहा, गांव में बरसात की पानी निकासी वाला पुल जाम था, जिन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी कोई स्थिति निर्मित ना हो।