कोरबा। पुराना बस स्टैण्ड परिसर स्थित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रति मंगलवार को शाम 7 बजे से प्रारंभ किया गया है। यहां के धर्मानुरागियों द्वारा विगत मंगलवार को आयोजन कर हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की गई। हनुमान चालीसा का पाठ उपरांत महाआरती कर बजरंग बली को भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। संध्या 7.30 बजे हनुमान चालीसा का पाठ इस मंगलवार को भी पूरे उत्साह के साथ करने की तैयारी श्रद्धालुओं ने कर ली है। इस आयोजन की एक खास बात यह भी है कि चालीसा पाठ का शुभारंभ शंखनाद से किया जाएगा। यहां आयोजन में लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर हर तरह का सहयोग किया जा रहा है ताकि धर्म के प्रति बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक में उत्साह निर्मित किया जा सके। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे हनुमान चालीसा के पाठ में अपने परिजनों को भी शामिल कराएं ताकि हर मंगलवार होने वाले इस आयोजन को भव्य स्वरूप दिया जा सके।