हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायगढ़। आईएस रानू साहू ने शुक्रवार को रथयात्रा के पावन पर्व पर रायगढ़ जिले के 48 वें कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। वर्तमान कलेक्टर भीम सिंह ने रानू साहू को चार्ज हैंड ओवर किया। पदभार संभालते ही कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अपनी प्राथमिकता रखी मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का निचले स्तर तक क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
कड़क प्रशासनिक अधिकारी छवि रखने वाली 2010 बैच की आईएएस रानू साहू ने कोरबा कलेक्टर के तौर पर महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित किए ।जिसकी बदौलत मंगलवार को जारी स्थानांतरण सूची में आईएस रानू साहू को रायगढ़ कलेक्टर बनाया गया है।
गौरतलब हो कि मूल रूप से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका की रहने वाली रानू साहू का सलेक्शन पहले राज्य पुलिस सेवा के लिए हुआ था। बतौर डीएसपी कोरबा में जॉइनिंग के बाद भी वे जनसेवा के बेहतर संकल्प के साथ अपने लक्ष्य के प्रति पूरी शिद्दत से जुटी रहीं। और अंततः मेहनत रंग लाई , आईएएस बनकर प्रदेशवासियों की सेवा कर रहीं। आईएएस रानू साहू की बतौर कलेक्टर रायगढ़ चौथा जिला है। रायगढ़ से ही उन्होंने सारंगढ़ एसडीएम के रूप में अपने प्रशासनिक सफर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्हें कोरबा कलेक्टर बनाया गया। कोरबा में 1 साल से अधिक समयावधि तक सेवाएं देने वालीं रानु साहू की बेहतर कार्यशैली को देखते हुए शासन ने उन्हें रायगढ़ जैसे बड़े जिले की बागडौर सौंपी है। रायगढ़ जिले में कोरबा में बतौर एसपी सेवाएं देने वाले अभिषेक मीणा एसपी के पद पर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं।