छत्तीसगढ़ एग्रो फूड कार्पोरेशन लिमिटेड केंद्रों तक नहीं पहुंचा पा रही रेडी टू ईट ,कोरबा में बोलीं महिला बाल विकास मंत्री -नई बड़ी व्यवस्था है वक्त लगता है ,जल्द समूह करेंगे वितरण ,कहा – पूर्व में क्वांटिटी क्वालिटी की मिल रही थीं शिकायतें,बढ़ रहे थे कुपोषण दर ,इसलिए बीज निगम को दी जिम्मेदारी …देखें वीडियो

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम की उत्पादनकर्ता फर्म छत्तीसगढ़ एग्रो फूड कार्पोरेशन लिमिटेड के लापरवाही की वजह से आकांक्षी जिला कोरबा में जुलाई माह में अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट का वितरण सुनिश्चित नहीं हो पाने संबधी गम्भीर मामले पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कोरबा में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी एवं नई व्यवस्था है शुरूआती दौर में थोड़ी दिक्कतें तो आएंगी ही,जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वितरण की जिम्म्मेदारी स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को दी जाएगी। इसके लिए समूहों को सूचीबद्घ करने की प्रक्रिया जारी है।

महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया सोमवार को इंदिरा स्टेडियम टी पी नगर स्थित ऑडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण एवं सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंची थीं। उन्होंने कार्यक्रम उपरांत मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। मीडियाकर्मियों ने मंत्री के समक्ष रेडी टू ईट से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से रखे। रेडी टू ईट का संचालन स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के हाथों से छीनकर राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम की स्थापित इकाइयों छत्तीसगढ़ एग्रो फूड कार्पोरेशन लिमिटेड को देने के उपरांत 16 हजार से अधिक महिलाओं के बेरोजगार होने संबंधी सवाल पर मंत्री श्रीमति भेड़िया ने कहा कि प्रदेश में एक भी महिलाएं बेरोजगार नहीं हुई हैं न होंगी। समूह की महिलाओं को योजना से पृथक नहीं रखा गया। वितरण का काम वही करेंगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव की मूल वजह पूर्व व्यवस्था के तहत दिए जा रहे रेडी टू ईट की क्वालिटी एवं क्वांटिटी का सही नहीं होना रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसकी वजह से कुपोषण की दर में वृद्धि हो रही थी। लिहाजा लोकहित में यह व्यवस्था अपनाई गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी महिलाओं के लिए काम की कमी नहीं है। गौठान से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन तैयार करने का काम महिला समूह ही देख रहीं हैं। उन्होंने आकांक्षी जिला कोरबा में आंगनबाड़ी केंद्रों की बेहतर मॉनिटरिंग नहीं होने संबंधी सवालों पर जांच का आश्वासन दिया।

डीएमएफ के सवालों पर साधी चुप्पी

मंत्री अनिला भेड़िया से जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लड़ी जा रही कुपोषण के खिलाफ जंग में जिला खनिज संस्थान न्यास(डीएमएफटी) का साथ नहीं मिलने संबंधी सवाल पूछे जाने थे। लेकिन डीएमएफटी का नाम सुनते ही मंत्री ने चुप्पी साध ली।

जिले के के 2571 आंगनबाड़ी केंद्रों में कल नहीं बंटेगा रेडी टू ईट

राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम की उत्पादनकर्ता फर्म छत्तीसगढ़ एग्रो फूड कार्पोरेशन लिमिटेड के लापरवाही की वजह से जिले के सभी 10 परियोजनाओं के 2571 आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट का वितरण सुनिश्चित नहीं हो सकेगा। पहले एवं तीसरे मंगलवार को बंटने वाले रेडी टू ईट से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा सहित सवा लाख हितग्राही वंचित रह जाएंगे।