कांग्रेस के इस विधायक के यहाँ आईटी की रेड,पूरे प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित ठिकानों पर एकसाथ दबिश

मध्यप्रदेश । प्रदेश में बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आईटी की टीम में रेड की है। आईटी की टीम पूरे प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित उनके ठिकानों पर एकसाथ दबिश दी है।

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। प्रदेश के जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, नरसिंहपुर स्थित निवास पर कार्रवाई चल रही है। रेत और शराब कारोबार से जुड़े संजय शर्मा तेंदूखेड़ा से कांग्रेस के विधायक हैं।छापेमारी के बारे में आईटी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बात करने को तैयार नहीं। जिले के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जानकारी है। राजमार्ग स्थित मुख्य ऑफिस, शहर निवास स्थान पर भी रात से ही अधिकारी कर्मचारी जांच कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के भोपाल स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है इसी तरह नरसिंहपुर के राजमार्ग स्थित ऑफिस और शुगर मिल में भी कार्रवाई जारी है। संकेत हैं कि विभिन्न ठिकानों में छापेमारी से आय से अधिक अनुपातहीन संपत्ति मिलेगी। फिलहाल जांच जारी है।बता दें कि संजय शर्मा साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीते। वे बीजेपी से विधायक रहते कांग्रेस में शामिल हुए थे।इसी कड़ी में कटनी में भी कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर छापा पड़ा है। सूत्र के अनुसार उद्योगपति प्रदीप मित्तल के यहां छापा मारा गया है। कटनी HDFC बैंक से आयकर विभाग के अधिकारी खातों की जानकारी ले रहे है। शराब और रेत के कारोबार के चलते कार्रवाई होना बताई जा रही है।

इसी तरह नरसिंहपुर जिले में भी दो जगहों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। नरसिंहपुर की तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के ठिकानों के अलावा नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर में रेत कंपनी धनलक्ष्मी मर्चेंटाइज के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। लगभग 109 लोगों की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ धनलक्ष्मी दफ्तर में घुसा आयकर विभाग का काफिला। नरसिंहपुर जिले में आज दो जगह पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। लगभग ढाई सौ लोगों की टीम जिले में कर रही छापामार कार्यवाही। जबलपुर ग्वालियर भोपाल जैसे महानगरों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है।