हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की शाखा कोरबा में बैंक प्रबंधन की लापरवाही की वजह से रक्षाबंधन पर्व के पूर्व दिवस अपने खातों के पैसे लेने पहुंचे किसान दोपहर तक निराश बैठे रहे। बैंक में कैश की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह बदइंतजामी निर्मित रही।
यहाँ बताना होगा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की शाखा कोरबा में चेस्ट ब्रांच एक्सिस बैंक के जरिए बैंक को राशि मिलती है । जिसे बैंक खाताधारक किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत भुगतान करती है । लेकिन बुधवार को बैंक में पहुंचे विभिन्न समितियों के किसानों को दोपहर 12 बजे तक एक सिक्का भी भुगतान नहीं हो सका । बैंक प्रबंधन द्वारा एक्सिस बैंक द्वारा समय पर राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से यह स्थिति निर्मित होने की बात कही गई । शाखा प्रबंधक का कहना था कि 20 लाख रुपए जल्द प्राप्त हो जाएंगे । शीघ्र ही किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा। भिलाईबाजार समिति के कटकीडबरी से पहुंचे किसान महेशराम ,अखरपाली के चैनपुर से पहुँचे किसान तिवारी लाल ,एवं बरपाली समिति के किसान बलदेव सिंह ने कहा कि उन्हें त्यौहार से पूर्व पैसों की सख्त जरूरत थी लेकिन उन्हें शायद बेरंग वापस लौटना पड़ जाएगा।
वर्जन
एक्सिस बैंक से समय पर नहीं मिली राशि
एक्सिस बैंक से नगद की व्यवस्था समय पर नहीं हो पाने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई । शीघ्र राशि पहुंच जाएगी। किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा।
मनीषा श्यामकुंवर ,प्रभारी शाखा प्रबंधक कोरबा