PM मोदी के नाम 12 बीघा जमीन करने पहुंची 80 वर्ष की वृद्धा, कहा- मोदी जी से चलता है गुजारा

मैनपुरी: हमेशा ऐसी बातें सामने आती है जिसमें केंद्र या राज्य सरकार जनता को अपनी योजनाओं से लाभान्वित करती हैं। मगर आश्चर्यजनक वाक्या सामने आया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से खुश होकर उत्तर प्रदेश मैनपुरी की 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने उन्हें अपनी सारी जमीन देने का लिया फैसला लिया है। वृद्ध महिला अपने परिवार से भी बहुत दुखी है।

बता दें कि मैंनपुरी के किशनी क्षेत्र के ग्राम चितायन की रहने बाली वृद्ध महिला बिट्टन देवी के पास साढ़े बारह बीघा जमीन है और उसका कहना है कि मोदी जी से ही उनका गुजारा चलता है। वह मोदी की योजनाओं से है खुश।

पीएम मोदी के ना

इसलिए वह अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करेंगी। हालांकि वकील ने अभी घर बालों से बात करने और बृद्ध महिला को कल आने की बोल कर घर भेज दिया हैं।