8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल की बेरुखी से आक्रोशित उर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति ने बंद कराया सीएचपी साइलो,मचा हड़कंप

कोरबा । ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह 6:30 बजे से ठेका मजदूरों की 8 सूत्रीय जायज मांगों को लेकर दीपका के सीएचपी व साइलो के कार्य को बंद करा दिया ।

ऊर्जाधानी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व में अनेकों आंदोलन होने के उपरांत कई मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन लगभग 8 माह बीत जाने के बावजूद भी साइलो व सीएसपी के नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा ठेका मजदूरों के पक्ष में निर्णय अनुसार मांगों को पूरा आज तक नहीं किया गया जिसे लेकर पूर्व में दिए गए आवेदन व एसईसीएल प्रबंधन एवं सीएचपी व साइलो नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी प्रबंधन के आश्वासन के बाद 3 तारीख के आंदोलन कार्यक्रम को स्थगन किया गया था और 6 तारीख के शाम तक मांगों को पूरा कर दिया जाएगा लेकिन मांगों पर एसईसीएल प्रबंधन एवं सीएचपी व साइलो के नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी के प्रबंधन के द्वारा पूरा नहीं किया गया जिसको लेकर बुधवार सुबह 6:30 बजे से सीएचपी व साइलो के कार्य को
पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया है ।