नई दिल्ली. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे. मगर इसके बावजूद वनडे क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए खास रिकॉर्ड बना दिया. ( फोटो क्रेडिट: BCCI/Twitter)
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में साल 2020 का समापन किया.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक तक नहीं पहुंच पाया. ( फोटो क्रेडिट:Rohit Sharma Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या के 92 रन किसी भारतीय खिलाड़ी की सर्वोच्च पारी रही. मगर इसके साथ ही रोहित ने रिकॉर्ड बना दिया. ( फोटो क्रेडिट:Rohit Sharma Twitter)
रोहित ने इस साल जनवरी में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी, जो इस साल वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ पारी रही.