अम्बिकापुर -सीतापुर (रवि गोस्वामी )। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्मरक्षा की जानकारी के लिए आज से सरगुजा पुलिस द्वारा हिम्मत कार्यक्रम की शुरुआत सीतापुर के केन मेमोरियल स्कूल से की गई।

सीतापुर पुलिस के साथ दरिमा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी डॉ प्रशांत देवागन ,सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेश बाबा ,जनपद अध्यक्ष शांति देवी ,सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ उत्पीड़न छेड़छाड़ के बारे में अवगत करा कर उनसे बचने के लिए ताइक्वांडो कराटे योगा आत्मरक्षा के कला की जानकारी देना है। बुधवार को सीतापुर में 28 दिवसीय हिम्मत कार्यक्रम के तहत बच्चियों को अवगत कराया जाएगा कि अपने आप को किस तरह समाज में सुरक्षित रख सकें । किस तरह आत्म रक्षा कर सकें साथ ही महिलाओं एवं बच्चियों को कानून में किस तरह से अधिकार प्राप्त हैं उसके बारे में उनको अवगत कराया जायेगा।
