ब्रेक फेल ,कुल्लू में खाई में गिरी बस ,7 की मौत 10 घायल

दिल्ली । हिमाचल के कुल्लू में रविवार रात हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 10 गंभीर रूप से घायल हैं। वाहन में ड्राइवर समेत 17 लोग सवार थे। रात करीब 8:45 बजे टेंपो ट्रैवलर गिलोरी पास से घियागी की तरफ जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

पुलिस ने सातों शव बरामद कर लिए हैं। मरने वालों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, घायलों में से 5 को कुल्लू के जोनल अस्पताल में और 5 को बंजर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IIT BHU के चार छात्र भी सवार थे

SP कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने इस हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों जमा हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाव अभियान चलाया।वाहन में सवार लोगों में 4 IIT BHU वाराणसी के छात्र भी बताए जा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, ये सभी दिल्ली से एक ट्रैवेल एजेंसी की गाड़ी के जरिए जलोड़ी पास घूमने के लिए आए थे। बंजर के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि ट्रैवलर सवार सभी लोग राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले थे।