रेडी टू ईट के 9 लाख के भुगतान के एवज में समूह से डेढ़ लाख रिश्वत मांगी ,50 हजार की क़िस्त लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा महिला बाल विकास विभाग का लिपिक ,जानें छत्तीसगढ़ के किस जिले में हुई कार्रवाई …..

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-II लेखाकार रविशंकर खलखो को रेडी टू ईट के भुगतान के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसीबी के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने
बताया कि विभाग को महिला स्वसहायता समूह को रेडी टू ईट सामग्री बनाने और बांटने के काम के एवज में कुल 9 लाख में से बचे हुए 6.50 लाख रुपये का बकाया भुगतान करना था।

जिसके एवज में लेखाकार ने शिकायतकर्ता से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन उनके बीच 1 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। एसीबी अधिकारी ने कहा कि खलखो को विभाग ने तब रंगे हाथ पकड़ा जब वो अग्रिम भुगतान के रूप में 50 हजार रुपये ले रहा था।