जशपुर । जशपुर में भी हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा। सोमवार की अलसुबह घर के द्वार से बाहर निकल रही महिला को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला।घटना के बाद ग्रामीणों में वन अमले के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
घटना तुमला थाना क्षेत्र के बाबू साज बहार गांव की है।जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे 65 वर्षीय महिला प्यारी टोप्पो सोकर उठी थी।सोकर उठने के बाद जैसे ही वह अपने घर के गेट के पास खड़ी हुई उधर से हाथी आ गया और महिला को अपने सूंड से बाहर खींचते हुए धान के खेत के पास ले आया और सूंड और पैर से उसे कुचलने लगा।थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई । इस घटना के बाद गांव भर के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए । सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
सोर्स मुनादी