जशपुर में शराब का सेवन कर स्कूल आना पड़ा भारी ,2 सहायक शिक्षक निलंबित ,डीईओ ने की कार्रवाई

जशपुर । शराब पीकर स्कूल आना 2 सहायक शिक्षको को भारी पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों सहायक शिक्षक एलबी हैं और दोनों फरसाबहार विकासखंड के छिरोटोला प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं ।

अखिलेश रंजन बड़ा और आलोक टोप्पो नाम के दोनों सहायक शिक्षकों के विरुद्ध शराब का सेवन कर स्कूल आने का आरोप है। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।निलंबन आदेश में दोनो सहायक शिक्षको के द्वारा दायित्वों में भारी लापरवाही बरतने ,नियमित रूप से शराब पीकर स्कूल आने की बात का उल्लेख किया गया है।