रायपुर। राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे के द्वारा कोयला संकट के चलते बीएसपी के प्लांट बंद होने की सूचना पर अनभिज्ञता जाहिर करने पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री और राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे को भिलाई स्टील प्लांट में जाकर वीडियो बनाना चाहिए। जहां बीते 6 दिनों से कोयला नहीं होने के चलते प्लांट में उत्पादन बंद है। मोदी सरकार ने अडानी प्रेम में मनमानी करते हुए मात्र कोयला ढुलाई के लिए बीते कई माह से लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद कर दिया है।।वो लोकल ट्रेन स्टेशन में जंग खाते हुए खड़ी हैं। जनता नवरात्रि के पावन पर्व पर देवीदर्शन करने के लिए ट्रेन ढूंढ रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी प्रेम के चलते विदेश से आयातित महंगे कोयले को उद्योगों को इस्तेमाल करने का जो तुगलकी फरमान जारी किया है, जिसके चलते भारत के नवरत्न कंपनियों एवं निजी क्षेत्र के कंपनियों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हुई है।जनता को यात्रा करने के लिए ट्रेन भी नहीं मिल रही हैं। 100 से अधिक पावर प्लांट जो बिजली उत्पादन करते थे, वह भी अब महंगे कोल के चलते उत्पादन को बंद कर दिए हैं, जबकि देश के पास अकूत मात्रा में कोल का भंडारण है। उसके बावजूद सिर्फ कोल किंग अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने विदेश के महंगा कोयला को इस्तेमाल करने का दबाव डाला जा रहा है। इसके लिए अनैतिक तरीका इस्तेमाल कर रही है। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने भाजपा को 9 सांसद दिए हैं, जिनमें से एक मंत्री का दायित्व भी निर्वहन कर रहे हैं. एक राज्यसभा के सदस्य हैं, लेकिन भाजपा सांसदों का रवैया और निष्क्रियता का नुकसान छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ जनता को हो रहा है।भाजपा के सांसद अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। बीते कई माह से प्रदेश की जनता को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। बिना किसी सूचना के बिना किसी कारण के यहां से होकर गुजरने वाली एवं यहां स्थानीय स्तर पर चलने वाली लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है और जनता परेशान है। भाजपा के सांसद गधे के सिर से गायब सिंग की तरह गायब हैं।