कुदरत का कहर ,ढही दीवार, जद में आए खेल रहे 3 बाल सगे भाई ,बुझ गया चिराग

कोरबा। जिले से एक बड़ी दिल दहला देने वाली दुःखद खबर निकलकर सामने आई है । बारिश के कारण दीवार ढहने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है मौत से गांव और परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दिल पसीजने वाली यह घटना पाली थाना क्षेत्रान्तर्गत राहा गांव की है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम 5 बजे तीनों बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे । पिछले कई दिनों से हुई बारिश के कारण दीवार में नमी आ गई थी।जिसके कारण दीवार अपने आप गिर गया ।जिसकी जद में तीनों बच्चे रूपेश यादव 8 वर्ष ,रितेश यादव 6 वर्ष एवं रूपेश यादव 4 वर्ष आ गए। ग्रामीणों की सहायता से तीनों बच्चों को निकाला गया। तीनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ,वहीं पूरे गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। घटना के वास्तविक कारणों की जांच में जुटी है।