एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- इनके चक्कर में गंवा दी CM की कुर्सी

बैंगलोर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ होते तो अभी तक मुख्यमंत्री बने रहते, लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन कर जो कुछ कमाया था वो सब खत्म हो गया। 

कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं अभी भी मुख्यमंत्री होता अगर मैं बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता। 2006-2007 में और 12 साल की अवधि में मैंने जो सद्भावना अर्जित की थी, कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के कारण सब कुछ खो दिया।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘2018 में सीएम बनने के बाद सिर्फ एक महीने के समय में मैंने आंसू क्यों बहाए? मुझे पता था कि क्या चल रहा है। भाजपा ने 2008 में मुझे चोट नहीं पहुंचाई, जिस तरह से कांग्रेस ने 2018 में मेरे साथ किया था।’

उधर, एचडी कुमारस्वामी के आरोपों पर पटलवार करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आरोप लगाया, ‘कुमारस्वामी झूठ बोलने में माहिर हैं, वह राजनीति की खातिर हालात के मुताबिक झूठ बोल सकते हैं. जनता दल (एस) को 37 सीटें मिलने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाना क्या हमारी गलती थी?

ज्ञात हो कि कुमारस्वामी ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी को ‘हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का दूसरा नाम बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों को बांटने और विधायकों को खरीदने में माहिर है और उसकी वजह से ही ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ शब्द इस्तेमाल में आया। 

बता दें कि 2 साल पहले 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जब किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और जनता दल (एस) ने मिलकर सरकार बनाई थी और एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया गया। दोनों पार्टियों ने पिछले साल साथ मिलकर लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन इसके बाद गठबंधन में आंतरिक मतभेद गहरा गया और कुछ विधायकों की बगावत के चलते गठबंधन सरकार का पतन हो गया।