आरक्षण में कटौती का मुद्दा सरगुजा की सड़कों में गूंजा , सर्व आदिवासी समाज का हल्ला बोल

अम्बिकापुर । आदिवासियों के आरक्षण में कटौती का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज सरकार से 32 फीसदी आरक्षण की मांग कर रही है। आदिवासी आरक्षण की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर रही है। अंबिकापुर में भी सर्व आदिवासी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर के गांधी चौक में चार मार्गों को बंद कर सर्व आदिवासी समाज ने धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।