रायगढ़ । जिले में अब दबंगों में पुलिस और कानून का खौफ भी खत्म हो रहा है। कोटवार की सेवा भूमि की जमीन पर लगाए गए धान को भी गांव के दबंगों ने न केवल धमका कर काट लिया बल्कि उसे धमकी भी देते गए। अब कोटवार जिले के आला पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटकर न्याय की गुहार लगा रहा है।
मामला पुसौर थाना क्षेत्र के धुरनपाली गांव का है जहां झांखर के पद पर कार्यरत सूरत सिदार अपने सेवा भूमि में 06 नवंबर को धन कटाई का काम कर रहा था उसी समय बड़े हरदी गांव के मोहन यादव और जीतू यादव आए और कटा हुआ धान बलपूर्वक, धमकाकर ले गए जिसकी लिखित शिकायत पुसौर थाने में प्रार्थी द्वारा की गई लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 16 नवंबर को फिर से सूरत सिदार के दूसरे खेत में लगी हुई फसल को जबरदस्ती और धमकाकर काट लिया और अपने घर ले गए। इस मामले की भी शिकायत सूरत सिदार ने थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद गुरुवार को सूरत सिदार ने एसपी रायगढ़ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इससे पहले भी पुसौर के ही एक गांव तडोला में ऐसी ही घटना घटने पर ग्रामीणों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाने कुछ दिन पहले ही रायगढ़ जिला मुख्यालय आए थे। उसी तरह का यह भी बड़ा मामला है। जबकि इस मामले में प्रार्थी आदिवासी है फिर भी उसके आवेदन पर पुसौर पुलिस द्वारा कार्रवाई न होना और आरोपियों द्वारा दुबारा घटना को अंजाम दिया जाना कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि दबंगों के दिल से पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो गया है।इस मामले में पुसौर के थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला चूंकि राजस्व से जुड़ा है इसलिए इसकी जांच भी की गई है। इस जमीन पर 9 लोगों ने कब्जा होने का दावा किया है, जिसमें से 8 लोगों ने अपना दावा छोड़ दिया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।