निगम आयुक्त पर ढाई सौ गायों की तस्करी का आरोप,गौ रक्षकों ने 4 किलोमीटर का फासला दंडवत नाप साकेत में आयुक्त को बर्खास्त करने सौंपा ज्ञापन

कोरबा । बुधवार को नगर पालिक निगम कोरबा का गौ रक्षा आंदोलन समिति व सर्व हिंदू समाज के लोगों ने लगभग 4 किलोमीटर की फासला गोकुल नगर से दंडवत नापते हुए कोरबा नगर पालिक निगम का घेराव किया। निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

उनका आरोप था कि निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गौठानों से ढाई सौ गाय गायब है जब इस विषय में हमने आयुक्त से मिलकर इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए तो उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हुए वहां से भगा दिया । वह अपने कुर्सी व घमंड में चकनाचूर हो गए हैं उन्हें उनकी वास्तविक औकात दिखाना जरूरी है उनके भृत्य कबूल करते हैं कि हम जंगल में गायों को छोड़ कर आते हैं 1 दिन पहले जब हम ढाई सौ गायों का वीडियो बनाते हैं और 2 दिन में 50 गाय कैसे हो जा रही हैं, हम इसका हिसाब पूछने आए हैं। हमारा भी संकल्प है कि इनको कुर्सी से हटा कर रहेंगे गौवंश को न्याय दिला कर रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जहां पर यह गौवंश को रखे हुए हैं वहां सेटअप नहीं है, हरा चारा नहीं है, पीने के लिए पानी नहीं है, गायों को जंगल में छोड़ा जा रहा है जहां से उन्हें गौ तस्कर ले जा रहे हैं । जेल से बत्तर स्थिति है गायें मर रही हैं जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है गायों को दफना दिया जा रहा है, शायद आयुक्त गौ सेवकों के तप को नहीं जानते इनको हटा कर रहेंगे यह घमंडी और तस्कर कमिश्नर है यह ब्राह्मण के नाम पर कलंक है।
गोवंश एक संवेदनशील मुद्दा है, जहां मुख्यमंत्री गौवंश को बचाने की बात कर रहे हैं और ऐसे अधिकारी गौवंश की तस्करी कर रहे हैं गायों को खाना नहीं दिया जा रहा है और गौ तस्करों का सपोर्ट कर रहे हैं गौ सेवकों ने ऐसे अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गोठानो की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यह गलत रिपोर्ट पेश कर रहे हैं गौवंश रक्षकों ने कहा हम डंके की चोट पर बोल रहे हैं यह गौवंश तस्कर कमिश्नर है जिसकी जांच कराई जाए ।